New Love Shayari in Hindi | Sad Love Shayari
Love Shayari in Hindi
कब तक लब्जो की कारीगरी करता रहूँ,
समझ जाओ ना में तुमसे प्यार करता हूँ..
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
ये इश्क
है मेरी जान।
तुमारे अलावा किसी और से ना होगा।
है मेरी जान।
तुमारे अलावा किसी और से ना होगा।
साथ तेरा है तो मुझे दुनिया का गम नहीं है
तू मेरा आशिक़ ही सही पर ख़ुदा से कम नहीं है!
वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था,
खुदा जाने वो क्या लिख रहा था।
मोहब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद,
इसलिए हर शख्स को बेवफा लिख रहा था!
एक दूसरे से बिछड़ कर हम , कितने रंगीले हो गये
मेरी आँखें लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गये!
मन की मोहन हो गई हो
दिल की धड़कन हो गई हो
बदन महकने लगा मेरा अब
लगता है चन्दन हो गई हो!
लब को तेरे गुलाब लिख देंगे
और तुझे माहताब लिख देंगे
लिखने वाले तो लिख रहे हैं बहुत
हम तुझे बे हिसाब लिख देंगे!
ग़ैरों को भला समझे और मुझ को बुरा जाना,
समझे भी तो क्या समझे जाना भी तो क्या जाना!
नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
सभी को नया साल मुबारक।😊😊
❤️😘लाख कोशिश की तुझे भुलाने की
पर ऐसा कोई पल नही आता
जिस से तेरा किस्सा न जुड़ा हो😍😊
इस कदर तोड़ा के कुछ भी ना छोड़ा
पास बैठे रहे वो ओर तालमेल भी ना जोड़ा
बिलकुल तन्हा
तो कभी हम हुए नही,
कभी तुम, तो कभी तुम्हारी
यादें हर पल मेरे साथ रहीं।
जब किसी की कमिया भी अच्छी लगने लगे,
तो मान लीजिये ये दिल दगाबाजी कर गया !!
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं।
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं।
कितना खौफ़ होता है शाम के अंधेरों में पूछ
उन परिंदों से जिन के घर नहीं होते
उन परिंदों से जिन के घर नहीं होते
मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे....
पर इतना यकीन है...
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद.!!
पर इतना यकीन है...
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद.!!
आखिर किस कदर खत्म कर सकते है, उनसे रिश्ते...! . .
जिनको सिर्फ महसूस करने से, हम दुनिया भूल जाते है..
ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो आप अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
मुझे नींद😴💤 न☝ आये मुझे चैन😌 न☝ आये,,
कोई जाए ज़रा देख👀 के आये,,,,
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है ,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है ..
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है ..
जिसकी एक झलक से दिल को करार बहुत है
उसका मिलना मुझे दुसबार बहुत है
जो मेरे हाथो की लकीरों में नहीं
फिर भी मुझे उससे प्यार बहुत है
जानता हूँ मेरे दिल का हाल भी मालूम नहीं उसे
दिल को फिर भी उसका इंतज़ार बहुत है
तेरे जाने के बाद बस इतना सा गिला रहा हमको ।
तू पलट कर देख जाता तो सारी ज़िन्दगी इंतज़ार में गुज़ार देते ।।
जो जिस्म से हो वो सौदा है सौदागर
जो रूह से हो वो ही मोहब्बत है
जिसे कोई समझ नहीं पाया।।
Love Shayari Status in Hindi
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रियां ऐ जिंदगी,
चलने का ना सही, संभलने का हुनर तो आ गया..
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे लोग ज्यादा है,
बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे लोग खामोश है.
🌻☘💐🌿🌼🌱🌺🌿🌸☘
क्या फर्क है ?
... दोस्ती और मोहब्बत में !
....रहते तो दोनो दिल में ही है !
लेकिन,,....फर्क बस इतना है...
बरसो बाद ....मिलने पर....
मोहब्बत नजर चुरा लेती है...
और दोस्त सीने से लगा लेते है...
अजीब किस्सा है
ज़िदगी का अजनबी हाल पूछ रहे हैं
और अपनो को खबर तक नहीं।
मैं लिखूं इश्क की दास्तां......
तू करके दस्तखत इसे मुकम्मल कर दे।
तू लिख तो सही तुझसे इश्क है
हम कहंगे तू हमारी जिंदगी है
न बयान हुई हमसे ,
न ज़ाहिर हुई तुमसे ,
बस सुलझी हुई आँखो में
उलझी रही मोहब्बत !!
यू उलझ कर हमें बर्बाद कर गई
महोब्बत कुछ ऐसी हरकत कर गई
बिन कुछ कहे बिन कुछ सुने
हाथो मे हाथ लिये,
चार कदम बस चार कदम
चल दो ना साथ मेरे।
चार कदम तो मैं चलूंगी
लेकिन चुप एक पल ना रहूंगी😝
"तेरी मीठी मीठी बातें भी
बड़ा कमाल करती हैं।
रात में सोने ही नहीं देतीं।😜
खुदा ने लिखा ही नही तुझको
मेरी किस्मत मैं
वरना खोया तो बहुत कुछ था
एक तुझे पाने के लिए।
खुदा ने लिखा है हमे तेरी किस्मत में
हम आज भी तेरे हैं हम कल भी तेरे थे
मेरे दिल में कौन बसा है
ये राज सिर्फ में और
मेरी धडकनें जानती हैं।😜
🙄दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं।
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं।😏
शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें
पर नज़रें तुमसे मिली तो हम भी शौक़ीन हो गये।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो ...
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो ...
इतना असर छोड़ दो किसी पे अपना ...
की हर कोई तुमसे कहे ...
हमें भी अपना बना लो ...
तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ
तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ ।
इश्क़ हो गया है या कोई और बला है,
बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ ।।
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह..
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी..
उफ़्फ़्फ़्फ़ ...
निगाहें फेर कर जो हमसे ---- दूर बैठे है ......
जरा इधर भी देखिये हुज़ूर ----- हम बेक़सूर बैठे है ...
सालो बाद मिले थे,
हम एक दूसरे से,
उसकी गाडी बड़ी थी
और मेरी दाढ़ी।
तुझे खुद से निकाल तो दूँ मगर,
सोचता हूँ,
फ़िर मुझ में बचेगा क्या।
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,
बस ऐसा ही प्यार… वो पगली मुझसे करता है…
बस ऐसा ही प्यार… वो पगली मुझसे करता है…
जब अगले साल यही वक़्त आ रहा होगा
ये कौन जानता है कौन किस जगह होगा
तू मेरे सामने बैठा है और मैं सोचता हूँ
के आते लम्हों में जीना भी इक सज़ा होगा
यही जगह जहाँ हम आज मिल के बैठे हैं
इसी जगह पे ख़ुदा जाने कल को क्या होगा
ना तो हम किसी के होना चाहते है
ना ही तुम्हें खोना चाहते है
अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो दो चार गवाह बुला लो,
हम आज, अभी, सबके सामने, ये जिन्दगी तेरे नाम करते है !!"
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो ।
जिंदगी का क्या पता कब खत्म हो जाये
मुकमल तो तब हैं जब तू पास मेरे आये
😘😍फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है💕👌
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम।
जब प्यार नही है तो भुला क्यों नही देते..
ख़त किस लिए रखे है जला क्यों नही देते
यादों की कैद से आज़ाद हो भी जाओ अगर
वो रूह कहाँ से लाओगे जो उनकी इबादत न करे..
*पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों....*
*आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है....*
शिरकत लफ्जों की यूं ना बढाओं दिल में...
वीरान हसरतें गुजरती हैं यहीं से..
माना कि जिंदगी से बहुत प्यार है मगर
कब तक रखोगे कांच के बर्तन संभाल के
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए..
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए..
खुशियों से भरे इस संसार में,
तेरा प्यार चाहिए।
Awesome Collection of Love Shayari
हद से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |
“एक तरफा ही सही...प्यार तो प्यार है...!!!
उसे हो ना हो...लेकिन मुझे बेशुमार है...!!❤💙💛
शायरी नहीं यह लफज़ो में लिपटे मखमली अहसास हैं हमारे,
सिर्फ उनके लिए जो बेहद खास हैं हमारे..
प्यार में सताना कोई आपसे सीखे...
😘😘इंतज़ार करवाना कोई आपसे सीखे...
हर-पल तेरी राहों में पलकें बिछाईं हैं मैने..
पर बिना देखे गुजर जाना कोई आपसे सीखे..😊
🌹❤️🌹
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
यूं लहराती जुल्फो से हमारा दिल चुराया ना करो,
महकती फिज़ाओं में इश्क़ वाला जहर मिलाया ना करो।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
हाथ की लकीरों मैं तुम हो ना हो,
जिंदगी भर दिल मैं जरूर रहोगे
जिंदगी भर दिल मैं जरूर रहोगे
आज हर रास्ते पर मेरे अंधेरा ही अंधेरा है
पर इस अंधेरे ने बता दिया कि कौन मेरा है
सबसे बड़ा जादू तो उधार है
लेने वाला ही गायब हो जाता है
कृपया सोच समझकर दे
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल मे बस जाने की,
एक चेहरा आपका चाँद जैसा,
ओर एक ज़िद हमारी चाँद पाने की..
पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी…..!!
पतंग हो या उम्र,
एक ना एक दिन कट ही जाएगी….!!
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी..
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
नफरत थी कभी जिन अंधेरो से
आज प्यार भी उन अंधेरो से है.
नफरतो कि इस दुनिया में चाह ढूँढता हूँ
मै आज भी मोहोब्बत बेपनाह ढूँढता हूँ
भटकता मुसाफिर हूँ एक ये मेरी कहानी है
पहुंचा दे मंजिल तक वोह एक राह ढूँढता हूँ.
अदावत तो है अपनी नफरतों के रहनुमाओं से
जो दिल में दे जगह उससे भला न क्यूँ सुलह कर लें.
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तमाम खुशिया अपनो के साथ मनाते हैं
हम दर्द अपना बस एक कागज को सुनाते हैं हम.
बेकार जाया किया वक्त किताबो में,
सारे सबक तो कम्भख्त ठोकरों से मिले हे।
Sad Love Shayari in Hindi
वो ना मिले तो क्या हुआ, ये 'इश्क' है,
.
.
कोई सौदा तो नहीं....
ये सर्द हवाएं ये ओएस की बूंदे
उफ्फ्फ....
लगता है अब जनवरी को दिसम्बर
की जुदाई का गम हुआ है....
तू बेवफा निकला जो जान गवा बैठा
मुझे तन्हा छोड़ के नाम गवा बैठा
तेरी हाज़िरी से तकल्लुफ थी हमे
तू मरते दम तक रोने का काम थमा बैठा!
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समुंदर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने,
वह कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम!
जनाजा मेरा उठ रहा था;
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में;
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी;
और कितनी देर है दफनाने में!
कभी वक़्त था के शयिरो से नफरत थी मुझे फिर वक़्त ने नफरत की ओर मुझे शयिर बना डाला
बिछड़ने वाले तुझे देख देख सोचता हूँ
तू फिर मिलेगा तो कितना बदल गया होगा।
खामोशिया
बहोत कुछ कहती है,
कान लगा कर नहीं,
दिल लगा कर सुनो
बहोत कुछ कहती है,
कान लगा कर नहीं,
दिल लगा कर सुनो
*उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में,*
*बस जहाँ पहले दिल रहता था वहां अब सिर्फ दर्द रहता है !!*
आओ कुछ देर जिक्र करे उन दीनो का,,,,
जब हम तुम्हारे और तुम हमारे थे ,,,,,
तोड़के वादा यू मुस्कराया ना करो,
ज़ख्मी दिल को ओर ज़ख्म दिया ना करो।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !
*मोहब्बत को भी भूख होती है इज्जत की,*
*इज्जत ना मिले तो मोहब्बत मर जाती है !!*
उससे दो रिश्ते है मेरे
एक मौहब्बत का , दूसरा जुदाई का ..
हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको,
मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
कभी वक़्त था के शयिरो से नफरत थी मुझे फिर वक़्त ने नफरत की ओर मुझे शयिर बना डाला.
कौन कहता है की सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कभी हद से ज्यादा नफरत भी बहुत तकलीफ देती ।।।
जब नफरत करते करते थक जाओ,
तो प्यार को भी एक मौका दे देना ....
हँसकर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर थी मेरी, पर कोई हुनर काम नहीं आता जब तेरा नाम आता है |
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है।
वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..
कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़..
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए.
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी.
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
💔Na kiya kar Apne Dard-€-Dil Ki Shayari mein Bayaan...!
💔Log aur toot jate hain har Lafz ko Apni Daastan samjh kar...!
बैठ कर सोचते हैं अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर।
मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने,
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ,
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने।
उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।
सुकून-ए-दिल को नसीब तेरी बेरूखी ही सहीं,
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा चाहे वो फ़ासला ही सही.
दिलों में गर पली बेजा कोई हसरत नहीं होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत नहीं होती.
Dard Bhari Love Shayari
गलती तुम्हारी थी या हमारी थी
क्या फर्क पड़ता है ...?
अलग होने के बाद तो .... दोनों ही रोये थे 💔
बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है.😢 💔 😒
आप हमे भूला दो हमें कोई गम नहीँ जिस दिन हमने आपको भूला दिया समझ लेना की इस दुनिया में हम नहीँ 💔
आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,
पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा.😐 😢 😭
*तरसती जिंदगी के तरसते कुछ अफ़साने हैं.*..
*दर्द मिला इतना की अब हम तो दर्द के भी दीवाने हैं.*...
🕵🏿😒💔
दर्द से हम अब खेलना सीख गए;
बेवफाई के साथ अब हम जीना सीख गए;
क्या बतायें किस कदर दिल टूटा है हमारा;
मौत से पहले हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उमर बीत 😢 गई पर एक जरा👌सी बात 🗣️ समझ में नहीं आई 😢
हो👇👇 जाए जिनसे मुहब्बत वो 👥👥 लोग कदर 😫😫क्यूं नहीं करते 💔💔
सुनो मैडम…❤
बात मोहब्बत की थी इसलिए
तेरे लिए 👸🏻 बर्बाद हो गया…
अगर तेरे शरीर से प्यार होता ना…
तो तुझसे भी सुंदर चेहरे बाजार में थे 😏
❤️❤️❤️❤️❤️
"तुझ से जो 'इश्क़' है
वो 'बेहद' है..
क्यूँकि...
💞💞💞💞💞
,'हद' और 'सरहद''
ज़मीं' की होती है
दिल' की नहीँ...!! 💕
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा;
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा;
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में;
कि आज आयेगा कोई न कोई पैगाम तेरा!
Tanhaayi ka lamba safar katt-ta hi nahi
Aapke bina koi accha lagta hi nahi.
Koi nahi jo pooch ley iss dard-e-dil ka haal
Aapke binn ye DIL kahi lagta hi nhi..
🌹🌿☘🍁☘🌿🌹
🐾ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है.
जीने की चाहत होनी चाहिये.
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे..."
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये....!🐾
🌿 *🐾 🐾🌿
💧💗✨ तेरा ख्याल भी है क्या गजब
💧💗✨ जरा कम आए तो आफत
💧💗✨ जरा ज्यादा आए तो कयामत....!!
💕🍃🌹🍃💕
💕.•°``°•.¸.•°``°•.💕
💕( प्यारी ) 💕
💕`•.¸ 💗 ¸.•` 💕
💕° •.¸¸.•° 💕
💕💕
💕 💕🍃🌹🍃💕
💕.•°``°•.¸.•°``°•.💕
💕( जानू ) 💕
💕`•.¸ 💗 ¸.•` 💕
💕° •.¸¸.•° 💕
💕💕
❤🌷☘💐💗
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी
तेरा दीवाना ना हो जाए।❤🌷☘💐💗
तेरे प्यार मे...iiii❤
दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी...iii❤
और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया.....iiii❤
मुझे जाने, या ना जाने,....Iii
तेरी आँखे मुझे ❤
पहचाने यही बहुत है ❤…....iiii
💓,☔☂☔☂💟☂☔☂☔💟
सावन
तू यूँ ना बरस
बेइन्तहा
दिल मे बन्द किसी की
यादों__का__बाँध
टूट सा जाता है
💕💕💝💕💕💝💕💕💝💕💕💝💕💕
मोहब्बत है
मुझे अपने दिल से,
जो धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए
मोहब्बत है...
मुझे अपनी सांस से,
जिस में सिर्फ तुम्हारा नाम बसा है 🌹🌹
कसम से..😘😘😘😘😘
Doorian Bahut Hai Par Itna Samajh Lo,
Pass Rahkar Hi Koi Rishta Khas Nahi Hota,
Tum Dil Ke Pas Itne Ho Ki,
Dooriyon Ka Ehsaas Nahi Hota.
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के ..
किसी को धोखा ना दो अपना बना के ..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं ..
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर …
Sari Raat Na Soye Hum,
Raato Ko Uth Ke Kitna Roye Hum,
Bas Ek Baar Mera Kasur Bata De Rabba,
Itna Pyaar Karke Bhi Kyon Naa Kisi Ke Hue Hum..
*🎻तेरी👱👈 आदाओं का मेरे😍 पास_*
*_💜__कोई जवाब👈 नही है*
*अब मेरी😍 आँखो👀 मे____*
*__तेरे😘 सिवा कोई खाव नही है💜*
*तुम👱👈 मत❎ पुछो, मुझे😘*
*______कितनी मोहबबत💜👈 है तुमसे__😘*
*इतना👈 ही जानो__😘*
*मेरी😍 मोहबबत💏 का कोई हिसाब👈 नही..😔 🎻*
0 Comments